top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने 1 व्यक्ति को 6 माह के लिए जिला बदर किया

कलेक्टर ने 1 व्यक्ति को 6 माह के लिए जिला बदर किया


उज्जैन- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र राघवी के बलराम पिता प्रभुलाल शर्मा को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत उक्त व्यक्तिय को उज्जैन जिले की राजस्व सीमा एवं जिले से लगे सीमावर्ती जिले देवास, इंदौर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, धार एवं आगर-मालवा की राजस्व सीमाओं से उक्त अवधि के लिये जिला बदर किया गया है। जिलाबदर की अवधि  में उक्त आदेश के तहत अगर जिले में स्थित किसी न्यायालय में अनावेदक का कोई प्रकरण चल रहा है तो वह नियत पेशी पर उपस्थित हो सकेगा, परंतु इसके पूर्व अनावेदक को संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देना होगी। यह भी आदेश दिया है कि उक्त व्यक्ति 48 घंटे के अन्दर उक्त दर्शित जिले की सीमाओं से बाहर चले जायें एवं अपने आचरण में सुधार करें तथा उक्त जिलों की सीमाओं
में प्रवेश न करें।

Leave a reply