संभागायुक्त की अध्यक्षता में आरओ, ईआरओ, एईआरओ के कार्यों की समीक्षा बैठक 09 नवम्बर को
उज्जैन- उपायुक्त राजस्व द्वारा जानकारी दी गई कि फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण 2024 में रोल प्रेक्षक के रूप में संभाग आयुक्त का भ्रमण कार्यक्रम दिनांक
आगामी 09.11.2024 प्रस्तावित है। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों के निरीक्षण आरओ, ईआरओ, एईआरओ के कार्यों की समीक्षा हेतु जिला मुख्यालय पर बैठक का आयोजन 09 नवम्बर को दोपहर 01 बजे किया जाएगा। इस संबबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन को उपायुक्त राजस्व द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि उक्त बैठक में वांछित जानकारी के साथ उपस्थित होने हेतु जिले के अधिकारियों को निर्देशित करें। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी सूचित करने को कहया गया है।