top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्व प्रकरण निराकृत करने में संभाग को पहले स्थान पर लायें खनिज प्रकरण बनाने में नियमानुसार कार्यवाही करें - संभागायुक्त श्री गुप्ता उज्जैन संभाग की राजस्व और खनिज संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न

राजस्व प्रकरण निराकृत करने में संभाग को पहले स्थान पर लायें खनिज प्रकरण बनाने में नियमानुसार कार्यवाही करें - संभागायुक्त श्री गुप्ता उज्जैन संभाग की राजस्व और खनिज संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न


उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भ्वन में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। संभागायुक्त ने संभाग के अपर कलेक्टरों की बैठक में निर्देश दिये कि राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण के प्रकरण की प्रति सप्ताह समीक्षा करें और राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों की रिपोर्ट प्रतिमाह प्रस्तुत करें। संभाग के अधिकारियो की बैठक में उप आयुक्त श्री रणजीत कुमार और संभाग के जिलों से आये अपर कलेक्टर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
संभागायुक्त द्वारा राज्सव महाअभियान के अंतर्गत लम्बित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई। बताया गया कि अविवादित नामांतरण के 6 माह से ज्यादा समय के कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। अविवादित बटवारे के 6 से 01 वर्ष की अवधि के केवल 65 प्रकरण और अविवादित सीमांकन के 59 प्रकरण दर्ज है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि नक्शा तरमीम और ईकेव्हायसी के प्रकरणों के अंतर्गत एसडीएम/तहसीलदार के कामों की समीक्षा करें और राजस्व प्रकरणों को तेज गति से निपटायें। वर्तमान में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उज्जैन संभाग का प्रतिशत 80.70 प्रतिशत है। इसका लक्ष्य 85 प्रतिशत तक किया जाए।

Leave a reply