प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा आगवानी की गई
उज्जैन- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे।इस दौरान गेस्ट हाउस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आगवानी समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव,जनप्रतिनिधि श्री संजय अग्रवाल,श्री रवि सोलंकी, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, एडीजीपी श्री उमेश जोगा,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।