top header advertisement
Home - उज्जैन << उपराष्ट्रपति के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त की इंदौर रोड के होटल व्यवसाईयों के साथ बैठक होटलों के बाहर साज सज्जा एवं स्वच्छता का ध्यान रखने के दिए निर्देश

उपराष्ट्रपति के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त की इंदौर रोड के होटल व्यवसाईयों के साथ बैठक होटलों के बाहर साज सज्जा एवं स्वच्छता का ध्यान रखने के दिए निर्देश


उज्जैन- माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के शहर आगमन को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को निगम आयुक्त सुश्री जयति सिंह द्वारा नगर निगम मुख्यालय सभागृह में महामृत्युंजय द्वार से लेकर हरी फाटक रोड तक संचालित होटल व्यवसाईयों के साथ बैठक करते होटल परिसर के बाहर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए रंग रोगन, आकर्षक विद्युत सज्जा, गार्डन का रखरखाव, पेड़ों की छटाई किये जाने की बात कही आपने कहा कि आप सभी के सहयोग से उज्जैन शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता परिलक्षित हो सकेगी। आपने कहा कि जिन होटल व्यवसाईयों द्वारा अपने होटल की मरम्मत एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है वह ग्रीन नेट लगाकर निर्माण कार्य करें ताकि धूल के कण हवा में ना उड़े साथ ही वातावरण भी दूषित ना हो, निर्माण कार्य के चलते सीएंडडी मटेरियल को रोड पर न रखते हुए अपने भूखंड में ही रखें जिससे आवागमन भी अवरुद्ध न हो। आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए उज्जैन शहर में आने वाले आगंतुक अतिथियों के स्वागत, सत्कार, स्वच्छता सुंदरता बनाए रखने की अपील की जाती है जिस पर सभी होटल व्यवसायों द्वारा सहयोग करने हेतु सहमति जाहिर की गई बैठक में होटल मित्तल एवेन्यू, प्रियंजलि होटल, पार्क पैलेस, रुचि श्री, मलय, नाकोड़ा पैराडाइज इत्यादि होटल संचालक उपस्थित रहे।

Leave a reply