top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह ने नेशनल क्लिन एयर मिशन अंतर्गत कार्यों एवं एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार की प्रगति की समीक्षा की

कलेक्टर श्री सिंह ने नेशनल क्लिन एयर मिशन अंतर्गत कार्यों एवं एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार की प्रगति की समीक्षा की


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेशनल क्लिन एयर मिशन अंतर्गत कार्यों की प्रगति एवं एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में व्हीकुलर एमिशन कंट्रोल, पॉल्यूशन कंट्रोल यूनिट की स्थापनाएं, नरवाई जलाने पर प्रतिबंध का पालन,रोड डस्ट मैनेजमेंट, सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, जागरूकता अभियान, ग्रीनिंग ऑफ ओपन एरियाज, हेल्पलाइन नंबर, इंटीग्रेटेड यातायात प्रबंधन व्यवस्था, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की स्थापना, उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के सभी मुख्य हॉटस्पॉट्स  पर वायु प्रदूषण को कम करने का  एक्शन प्लान अगले 4 दिन में प्रस्तुत करें। बैठक में जिला वन अधिकारी श्री प्रभु दयाल गैब्रियल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a reply