top header advertisement
Home - उज्जैन << धार्मिक संस्थाएं, अस्पताल-स्कूल और कॉलेज निर्माण के लिए आगे आएं - मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री डॉ.यादव महर्षि श्रृंगी महाराज व माता शांता के मंदिर एवं आश्रम के भूमि पूजन कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए

धार्मिक संस्थाएं, अस्पताल-स्कूल और कॉलेज निर्माण के लिए आगे आएं - मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री डॉ.यादव महर्षि श्रृंगी महाराज व माता शांता के मंदिर एवं आश्रम के भूमि पूजन कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि धार्मिक संस्थाएं, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल और धर्मशाला आदि के निर्माण में आगे आएं, राज्य शासन की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। देश के 7 पवित्रतम नगरों में से उज्जैन एक है, यहां सभी समाजों के लिए धर्मशाला, मठ, मंदिर आदि के निर्माण को राज्य शासन की ओर से प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में सिंहस्थ क्षेत्र में स्थाई निर्माण को प्रोत्साहन देने की नीति बनाई गई है, जिसके अंतर्गत महर्षि श्रृंग समाज उत्थान संस्थान ने उज्जैन में मंदिर और आश्रम निर्माण का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में बनने जा रहे महर्षि श्रृंगी महाराज और माता शांता मंदिर और आश्रम के भूमि-पूजन कार्यक्रम को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उज्जैन में हुए कार्यक्रम में हैदराबाद से पधारे परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 प्रभु दास जी महाराज, पुष्कर राजस्थान के श्री तेजमल पंडया, संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली श्री विक्रांत पांडे, श्री के.जी. पंडित, श्री बृजेश तड़वा तिवारी, प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन श्री राजीव पण्ड्या, डॉ. विशाल शुक्ल, श्री रुपनारायण शर्मा, श्री अरविन्दसिंह बिसेन, श्री अजयसिंह बिसेन मंचासीन थे। इस दौरान कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री अनिल उपाध्याय, सचिव श्री महेश तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण भट्ट, सह सचिव श्री जुगल तिवारी, श्री रीतेश शर्मा सहित वरिष्ठ समाजसेवी तथा नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनामिका अमित शर्मा ने किया।

Leave a reply