पांच दिन से लापता युवक का मिला शव
रतलाम के परवलिया गांव से लापता हुए उज्जैन के युवक का शव पांच दिन बाद बुधवार शाम को मिल गया। शव परवलिया गांव के कुएं से बरामद किया गया। पुलिस पिछले पांच दिनों से लापता युवक की तलाश में लगी हुई थी। युवक का बांछड़ा डेरे के पास सिगरेट लेने के दौरान विवाद हुआ था। बताया जाता है कि जिस जगह विवाद हुआ था उससे 100 मीटर दूरी पर ही कुएं में युवक का शव मिला।