राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह में बच्चों ने दी प्रस्तुति
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा महाकवि कालिदास की रचनाओं के प्रति विद्यार्थियों एवं आम लोगों की रुचि जागृत करने के उद्देश्य से पं. सूर्यनारायण संकुल हॉल, कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में आयोजित 23वें राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह के द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा एवं योजना अधिकारी संगीता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न संभागों के प्रतिभागियों द्वारा महाकवि कालिदास के साहित्य पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्रस्तुतियों में लाईट और साउंड इफेक्ट का शानदार समावेश किया गया।