पलाश के दोना-पत्तल में भोजन प्रसादी, स्लोगन में जूठा नहीं छोड़ने का संदेश, आने वालों पर पुष्प वर्षा
श्री माहेश्वरी महालोक सेवा संगठन : अंकपात पर स्थित श्री महेश धाम पर श्री गिरिराजजी का 56 भोग से अन्नकूट लगाया गया। दीपावली मिलन समारोह और भजन संध्या के साथ पलाश के पत्ते के दोना-पत्तल में प्रसादी, जूठा नहीं छोड़ने के संदेश लिखे स्लोगन, द्वार पर आने वालों का फूलों से स्वागत किया गया। पुष्पकर बाहेती ने बताया कि उज्जैन के समग्र माहेश्वरी समाजजनों को आमंत्रित किया था। शाम 6 बजे श्री गिरिराजजी की आरती के बाद भजन संध्या और अन्नकूट का आयोजन शुरू हुआ।
इस आयोजन में शहर के 1500 से अधिक समाजजन सम्मिलित हुए। आयोजन समिति के सदस्यों में रमेश हेड़ा, दिलीप लोया, शैलेंद्र राठी, महेंद्र परवाल, प्रखर काकाणी, राकेश चितलांग्या ने बताया कि माहेश्वरी समाज में पहली बार इतनी संख्या में समाजजन किसी आयोजन में शामिल हुए। चिडार समाज का अन्नकूट महोत्सव व प्रतिभा सम्मान 10 को श्री चिडार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति की ओर से 10 नवंबर को बिजासन सावन-भादवा माता मंदिर परिसर में अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही भजन संध्या भी होगी। इसमें माता को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। समाज की 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
।