मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आए 42 आवेदन, जगह आज तय हो सकती है
देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह समारोह हो रहा है। त्योहारों और छुट्टियों के चलते विवाह के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई थी, जो कि 5 नवंबर को समाप्त हो चुकी है। अब तक विवाह के लिए 42 आवेदन प्राप्त हुए हैं व विवाह के लिए किए आवेदन की प्रक्रिया का अगला चरण शुरू हो चुका है। आवेदन के लिए चार दिन बढ़ाए गए थे, जिनमें 10 से 15 आवेदन और जुड़े हैं। आवेदन को सत्यापन कर भोपाल भेजा है, जहां से आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। शासन द्वारा वधुओं के खाते में 49 हजार रुपए डाले जाएंगे।
नगर निगम द्वारा शादी के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। शादी के लिए दशहरा मैदान व अन्य जगह पर बातचीत जारी है लेकिन कोई जगह अभी तय नहीं की गई, जिस पर चर्चा कर गुरुवार को जगह तय की जाएगी। जगह तय होने पर वहां टेंट लगाए जाएंगे व जल और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही तय आवेदन की संख्या के अनुसार 42 ही पंडितों को बुलाया जाएगा। कन्याओं के खातों में राशि सीधा शासन द्वारा भेजी जाएगी। निगम व्यवस्था अधिकारी मनोज मौर्य ने बताया कि नगर निगम सामूहिक की तैयारियों में जुटा हुआ है। जगह आज तय हो जाएगी, बाकी सामूहिक विवाह की सभी व्यवस्था निगम द्वारा पूरी की जाएगी।