top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा नदी में युवक की लाश मिली

शिप्रा नदी में युवक की लाश मिली


उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में भूखी माता मंदिर के पास गुरुवार सुबह शिप्रा नदी में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक बीती रात से घर से गायब था। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत डूबने से प्रतीत हो रही है, हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर रोड स्थित कमला नेहरू नगर में रहने वाले अजय मरमट की लाश शिप्रा नदी से मिली है। पुलिस को सूचना मिली कि मृतक अजय अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी मनाने यहां पहुंचा था। दोपहर में उसकी लाश शिप्रा नदी में उतराती हुई मिली। मृतक के दोस्तों से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

हालांकि शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply