top header advertisement
Home - उज्जैन << यू-विन करें एवं अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र और केन्द्र का पता लगाएं

यू-विन करें एवं अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र और केन्द्र का पता लगाएं


उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी दी कि यू-विन पोर्टल से अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र और केंद्र का पता लगाया जा सकता है। यूविन नियमित टीकाकरण को सरलता से सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत सुविधाजनक है। www.uwin.mohfw.gov.in पर लॉग इन कर खुद से रजिस्टर करें या क्षेत्र के स्वास्य कर्मी से मदद ले। उल्लेखनीय है कि भारत का सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम विश्व के सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है जिसके अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को निःशुल्क टीकाकरण प्रदान किया जाता है। नियमित पूर्ण टीकाकरण से राष्ट्रीय स्तर पर 11 बीमारियों के खिलाफ डिप्थीरिया, टेटनस, पोलियो, खसरा, रूबेला, बालावस्था का गंभीर तपेदिक (TB), रोटावायरस डायरिया, हेपेटाइटिस बी और हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी और न्यूमोकोकल के कारण होने वाला निमोनिया जैसी 11 बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण से बचाव संभव है।

Leave a reply