top header advertisement
Home - उज्जैन << अंगारक चतुर्थी पर श्री मंगलनाथ मंदिर में पूजन से मंदिर समिति को 02 लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त

अंगारक चतुर्थी पर श्री मंगलनाथ मंदिर में पूजन से मंदिर समिति को 02 लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त


उज्जैन- श्री मंगलनाथ प्रबंध समिति के प्रशासक श्री के. के. पाठक के द्वारा जानकारी दी गई कि गत दिवस 05 नवंबर को अंगारक चतुर्थी पर भात पूजन तथा अन्य पूजन की
1350 शासकीय रसीदें काटी गईं। उपरोक्तानुसार काटी गई शासकीय रसीदों से मंदिर समिति को रुपए- 2,87,000/- की आय प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि शिप्रा तट स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री मंगलनाथ जी का मंदिर देश- विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जिसे श्री मंगलनाथ जी की उत्पत्ति का स्थान माना जाता है। भगवान श्री मंगलनाथ जी के मंदिर पर मंगल के दोष के निवारण हेतु देश-विदेश से भात पूजन एवं अन्य पूजन कराने हेतु यजमानों का सतत रूप से आगमन होता है। मंगलनाथ जी के मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुगणों को दर्शन की व्यवस्था सभी कर्मचारी एवं पंडित तथा आचार्यगणों के सहयोग से शीघ्र एवं व्यवस्थित रूप से दर्शन हो, ऐसी व्यवस्था की जाती है। विशेष करके दिव्यांग तथा असहाय एवं शीथलांग दर्शनार्थियों को प्रबंध समिति के कर्मचारी तथा गार्ड्स के सहयोग से दर्शन कराए जाते हैं।

Leave a reply