top header advertisement
Home - उज्जैन << क्षिप्रा नदी के आस-पास की पंचायतों का सीवर पानी रोकें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक‍ सम्पन्न संभाग के सभी जिलों में स्वच्छता अभियान प्रमुखता से चलायें

क्षिप्रा नदी के आस-पास की पंचायतों का सीवर पानी रोकें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक‍ सम्पन्न संभाग के सभी जिलों में स्वच्छता अभियान प्रमुखता से चलायें


उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि देवास और उज्जैन जिले के क्षिप्रा किनारे स्थित गांवों में शून्य सीवर डिस्चार्ज का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। चेम्बर बनाकर सीवर का पानी उपचार के बाद पौधा रोपण के कार्य में उपयोग में लिया जाए। क्षिप्रा नदी में ड्रेनेज वाटर न मिले इसके लिए मनरेगा मद से भी कार्य करें। संभागायुक्त ने समस्त सी.ई.ओ. जिला पंचायत को यह भी निर्देश दिए कि ग्रमीण क्षेत्रों में स्थित प्रमुख तालाबों में भी सीवर लाईन का पानी न मिले यह भी सुनिश्चित किया जाए। संभागायुक्त श्री गुप्ता बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संभाग में पंचायत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री समाधान ऑन लाईन में प्राप्त शिकायतों पर 24 घंटे में एक्शन लिया जाए। संतुष्टीपूर्वक निराकरण के लिए ग्रामीण स्तर पर सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को भी संलग्न करें और समस्या के निराकरण के लिए आवेदक से सम्पर्क कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। संभागायुक्त ने समस्त जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि फिल्ड विजिट पर अधिक ध्यान दें। जनपद सीईओ और अन्य अधिकारी फिल्ड भ्रमण अनिवार्य रुप से करें। बैठक में संभाग के सभी जिलों के सीईओ जिला पंचायत, आर ई एस, ग्रामीण विकास और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a reply