top header advertisement
Home - उज्जैन << चण्ड उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

चण्ड उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया


उज्जैन- चण्ड उत्सव पर्व पर झूलेलाल भगवान को महाभोग लगाया गया। संतराम सिंधी कालोनी में झूलेलाल गार्डन में बड़े हर्षोल्लास के साथ भजन-कीर्तन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संयोजक महेश शीतलानी के अनुसार विश्व की भव्य प्रतिमा की स्थापना डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में स्थापना की गई थी जो भी उस मार्ग से निकलता है उसको प्रणाम करता है। इस अवसर पर राजकुमार परसवानी, दीपक बेलानी, डॉ.मुकेश जेठवानी, डॉ.संतोष चांदवानी, जेठानंद जयसिंघानी, नरेन्द्र शबनानी, महेश चांदवानी, दीपक वाधवानी, दयाल वाधवानी, राजकुमार धर्मदासानी, विशाल चंदवानी, पं.दीपक शर्मा, नरेश चावला, दीपक राजवानी, महेन्द्र पमनानी, नरेश शीतलानी इन समाजबंधुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाप्रसादी का लाभ समाज बंधुओं के साथ सभी समाज के समाजबंधुओं ने मध्य रात्रि तक लिया। आने वाले समय में बड़े आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई जो समाज के हित में आगे आयोजनों की भूमिकाएं बनाई।

Leave a reply