top header advertisement
Home - उज्जैन << चतुर्थी पर राजसी शृंगार में सजे अंगारेश्वर महादेव, 56 पकवानों का महाभोग लगाया - ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के बीच हुई महाआरती, रात तक दर्शन

चतुर्थी पर राजसी शृंगार में सजे अंगारेश्वर महादेव, 56 पकवानों का महाभोग लगाया - ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के बीच हुई महाआरती, रात तक दर्शन


उज्जैन- कार्तिक शुक्ल की चतुर्थी पर मंगलवार को अंगारक चतुर्थी के विशेष संयोग में उज्जैन के प्रसिद्ध श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। शासकीय पुजारी पंडित मनीष अर्जुन उपाध्याय ने बताया कि भगवान का पंचामृत से अभिषेक-पूजन करने के पश्चात भांग, ड्रायफ्रूट्स से शृंगारित कर मखमली व जरी के वस्त्रों से तैयार लाल रंग की आकर्षक पगड़ी धारण कराई गई व 56 पकवानों का महाभोग लगाया गया। शाम को ढोल-नगाड़े, झांझ-डमरू की ध्वनि के बीच महाआरती की गई। राजसी शृंगार में सजे श्री अंगारेश्वर महादेव के दर्शन के लिए रात तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।

Leave a reply