श्री महाकालेश्वर मंदिर सभामंडप स्थित श्री राम मंदिर में अन्नकूट का भोग लगाया गया
उज्जैन 06 नवम्बर 2024 | श्री महाकालेश्वर मंदिर के आंतरिक परिसर के सभामंडप में स्थित श्री सोरटी जी के श्री राम मंदिर में अन्नकूट का भोग लगाया गया |
श्री राम मंदिर के पुजारी व पुरोहित श्री लोकेन्द्र व्यास ने बताया कि, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री राम व अति प्राचीन आद्य शक्तिपीठ माँ अवंतिका देवी को अन्नकूट का भोग लगाया गया | भोग उपरांत आरती की गई |
आरती में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड, पुरोहित श्री सत्यनारायण जोशी, श्री भूषण व्यास, श्री दीपक शर्मा, आदि के अतिरिक्त श्रद्धालु उपस्तिथ थे |