top header advertisement
Home - उज्जैन << उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचन नामावली प्रारूप प्रकाशन की राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचन नामावली प्रारूप प्रकाशन की राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न


उज्जैन- उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह कवचे की अध्यक्षता में प्रशासनिक संकुल भवन के सभागृह में राजनीति दलों की फोटो निर्वाचन नामावली विशेष संक्षिप्त
पुनरीक्षण 2025 प्रारूप प्रकाशन की बैठक संपन्न हुई। आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची कार्यक्रम 2025 जारी किया गया है। आयोग द्वारा 28 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। समस्त विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ की नियुक्ति की जा चुकी है।आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मतदाता सूची का एक सेट निःशुल्क उपलब्ध करा दिया गया है। आयोग द्वारा इस संबंध में विशेष कैंप 09,10,16 एवं 17 नवंबर को मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। बैठक में युक्तियुक्तकरण पश्चात निर्वाचन आयोग से अनुमोदित 47 नवीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। नए मतदान केंद्रों को मिलाकर अब जिले में 1871 मतदान केंद्र स्थापित किए जा चुके है।

Leave a reply