top header advertisement
Home - उज्जैन << वन स्टाप सेंटर स्थापित करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें संभागायुक्त ने सहकारिता विभाग की समीक्षा की

वन स्टाप सेंटर स्थापित करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें संभागायुक्त ने सहकारिता विभाग की समीक्षा की


उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में सहकारिता विभाग की समीक्षा की। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में विकासखण्ड स्तर पर नोडल बनाकर कार्य किए जाएं और जिले में ज्वाइंट वर्किंग कमीटी का गठन कर ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने कहा कि केन्द्र सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार पैक्स, दुग्ध और मत्स्य समिति का गठन कर मेपिंग की जाए। आगामी 05 वर्षों ने वन स्टाप सेंटर में अद्यतन सेवाएं प्रदान करने की सुविधा बनाई जाए।
सहकारिता विभाग के सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अंडर सर्वड् पंचायतों में सभी किसानों को जोड़ा जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि जेडब्ल्यूसी का गठन जिला स्तर पर किया जा चुका है तथा सीईओ जिला पंचायत को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। संभागायुक्त द्वारा पैक्स, दुग्ध/मत्स्य समिति की मेपिंग/ अन सर्वड् पंचायतों की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिए गए कि प्रति माह कलेक्टर्स को अद्यतन जानकारी प्रेषित की जाए। सभी विभागीय अधिकारी कलेक्टर्स को टीएल बैठक में इसकी जानकारी दें। पैक्स का पुनर्गठन किया जाए। अन सर्वड्‌ पंचायतों में जिस समिति का गठन होना है उनमें समितियों के बहुउद्देशीय करण हेतु वन स्टेप सेंटर बनाएं जाएं। संभागायुक्त द्वारा कृषि साख, जन औषधीय केन्द्र, कृषि आदान, पेट्रोल पम्प, उपार्जन केन्द्र, गैस एजेन्सी, भंडारण व्यवसाय, बिल, टैक्स कलेक्शन और कृषि उपज के विपणन की सुविधा वन स्टाप केन्द्रों में करने को कहा गया। आगामी 5 वर्षों में अधिक से अधिक वन स्टाप सेंटर बनायें जायें बैठक में ज्वाइंट रजिस्ट्रार श्री ए.के.सिंह सहित संभाग के जिलों से आये अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply