top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन दक्षिण विधानसभा में 18-19 आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचन नामावली में शामिल किए जाने का लक्ष्य निर्धारण

उज्जैन दक्षिण विधानसभा में 18-19 आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचन नामावली में शामिल किए जाने का लक्ष्य निर्धारण


उज्जैन- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उज्जैन दक्षिण के 8 नवीन मतदान केन्द्रों सहित समस्त 293 मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही अनुविभागीय
अधिकारी, राजस्व, उज्जैन ग्रामीण एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उज्जैन दक्षिण द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रवार 18-19 आयु वर्ग के कुल 7359 नवीन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र उज्जैन दक्षिण में कुल मतदाता 2,70,653 है, इनमें पुरूष 135185, महिला- 135458 तथा अन्य 10 सम्मिलित हैं। अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, उज्जैन ग्रामीण द्वारा समस्त मतदान केन्द्र के BLO को निर्देशित किया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले, कुल 7359 पात्र व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनसे आवश्यक स्व-प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त करें। उनके नाम नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु बीएलओ ऐप के माध्यम से ऑनलाईन करे। साथ ही वर्ष 
2025 में आने वाली आगामी 01 अप्रेल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों के दस्तावेज भी अग्रिम प्राप्त कर पोर्टल पर दर्ज करें,जिससे जैसे ही पात्र व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेगा, आगामी अर्हता तिथि को उसका नाम, निर्वाचक नामावली में जुड़कर उसे इपिक (फोटो पहचान पत्र) सीधे स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पर ही प्राप्त हो सकेगा।

Leave a reply