परफॉर्मेंस ग्रांट योजना में निर्मित जनपद पंचायत घट्टिया की 20 दुकानों की नीलामी 14 नवंबर को की जाएगी
उज्जैन- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घट्टिया द्वारा जानकारी दी गई कि परफॉर्मेंस ग्रांट योजना में निर्मित जनपद पंचायत घट्टिया की 20 दुकानों की सार्वजनिक नीलामी बोली
लगाकर 14 नवंबर को की जाएगी। जनपद पंचायत घट्टिया के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव एवं सहायक सचिव को निर्देशित किया जाता है कि दुकानों की नीलामी की विज्ञप्ति ग्राम पंचायत के सूचना पटल एवं सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कर पंचनामा जनपद पंचायत घट्टिया को प्रस्तुत करें। इसी के साथ सभी ग्रामों में डोडी पिटवाकर व्यापक प्रचार प्रसार करना भी सुनिश्चित करें। सभी 20 दुकानों की नीलामी का स्थान नवोदय रोड घट्टिया रहेगा। दुकानों की नीलामी आरक्षण अनुसार की जाएगी। 8 दुकानें अनारक्षित वर्ग,3 दुकानें अन्य पिछड़ा वर्ग,6 अनुसूचित जाति वर्ग,2 दुकानें विधवा महिलाओं एवं 1 शिक्षित बेरोजगार के लिए आरक्षित रखी गई है। सभी दुकानें का आकार 17.06M एवं मूल्य 400000/- रूपये है। नीलामी का पंजीयन शुल्क 20000/- रूपये है। नीलामी का दिनांक 14 नवंबर 2024 एवं प्रातः 11:00 बजे रहेगा। दुकान निलामी संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय जनपद पंचायत घट्टिया में उपस्थित होकर संपर्क करें।