चिकित्सकों के आवास को लेकर कलेक्टर ने किया दौरा
शासकीय सख्याराजे प्रसूतिगृह के परिसर का कलेक्टर नीरजकुमार सिंह मंगलवार को दौरा करने पहुंचे। उक्त भवन को ध्वस्त कर यहां चिकित्सकों और अन्य मेडिकल स्टॉफ के लिए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा। यहां पुराने भवन को ध्वस्त करने का कार्य इस माह में पूर्ण हो जाएगा।
जिला चिकित्सालय में शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाया जाना प्रस्तावित है। सख्याराजे प्रसूति गृह के स्थान पर जो आवासीय परिसर निर्मित किया जाएगा। यह भवन जी प्लस 13 मंजिला निर्मित होगा। यह संपूर्ण परियोजना लगभग 552 करोड़ रुपए लागत की है।