हर मामले में पुलिस खाली हाथ: नाबालिग को नानी के घर से बाहर बुलाकर मारपीट की, नुकीली चीज से किया वार
महाकाल और नीलगंगा थाना क्षेत्र के बीच के क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कभी बेवजह श्रद्धालुओं के साथ मारपीट होती है तो कभी रंगदारी कर खुलेआम चाकू व हथियार चलते हैं। पिछले 15 दिनों के भीतर इन दो थाना क्षेत्रों के बीच हत्या से लेकर चाकूबाजी और मारपीट की 10 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। हर दूसरे दिन यहां होने वाली घटनाओं से आम लोग भी परेशान हैं।
महाकाल और नीलगंगा थाना क्षेत्रों के बीच आने वाले इन क्षेत्रों में महाकाल मंदिर, महाकाल लोक, हरसिद्धि, त्रिवेणी संग्रहालय, बड़ा गणेश मंदिर, हरसिद्धि की पाल, इंटरप्रिटिशन सेंटर, पार्किंग एरिया आदि भी आते हैं। यहां कई बार तो बेवजह ही नशा कर घूमने वाले युवक मारपीट करते हैं।
कार्रवाई के नाम पर पुलिस केवल केस दर्ज करती है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी में कोई रुचि नहीं दिखाती। रात में न तो गश्त होती है और न ही कोई चैकिंग पाइंट इन इलाकों में लगाए जाते हैं। यही वजह है कि इन क्षेत्रों में लगातार मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ इन क्षेत्रों में अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है।
नीलगंगा क्षेत्र में दूसरे दिन भी मारपीट की घटना हुई है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया राजीवरत्न कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय उदय खजोतिया क्षेत्र में ही अपनी नानी के घर गया था। सोमवार रात राजीवरत्न कॉलोनी में ही रहने वाले धर्मेंद्र पिता बाबूलाल पंवार ने बेवजह उदय को उसकी नानी के घर के बाहर बुलाया और नुकीली चीज से पीठ पर वारकर घायल कर दिया। उदय को जान से मारने की धमकी देकर धर्मेंद्र भाग गया।
पुलिस ने धर्मेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। लेकिन पुलिस उसे मंगलवार रात तक भी गिरफ्तार नहीं कर पाई। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि महाकाल और नीलगंगा थाना क्षेत्र के बीच कुछ स्थान हैं, जिन्हें चिह्नित कर पुलिस बल पदस्थ किया जाएगा, ताकि किसी भी घटना पर पूरी तरह अंकुश लग सके। क्षेत्र में पुलिस के गश्त पाइंट भी बढ़ाए जाएंगे।