ऑनलाइन मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी में निकली हड्डी
उज्जैन में ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी में हड्डी निकली। कस्टमर ने इसकी शिकायत पुलिस और फूड डिपार्टमेंट से की। फूड डिपार्टमेंट ने होटल न्यू नसीब पहुंचकर जांच की तो एक ही किचन में वेज और नॉनवेज बनता हुआ मिला। रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
कस्टमर मनोज चंद्रवंशी के मुताबिक, होटल न्यू नसीब रेस्टोरेंट हरी फाटक इलाके में है। उन्होंने मंगलवार को ऑर्डर किया खाने का पैकेट खोला तो इसमें हड्डी निकली। नीलगंगा थाने, फिर फूड डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत की। मनोज ब्यावरा (राजगढ़) के रहने वाले हैं। उज्जैन में खाती मंदिर में रुके थे।
वेज-नॉनवेज का एक किचन, एक बर्तन
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि जोमेटे ऐप के जरिए सेव-टमाटर की सब्जी ऑर्डर की गई थी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने हरि फाटक ब्रिज के पास मन्नत गार्डन के सामने होटल न्यू नसीब का निरीक्षण किया गया। वेज और नॉनवेज का एक ही किचन और एक ही बर्तन होना पाया गया। सब्जी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।