उज्जैन में जनता का सवाल- घर में कब आएगा पानी
अंबोदिया स्थित गंभीर डेम में भरपूर पानी होने के बावजूद शहर में जलसंकट बना हुआ है। दो दिन से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। शहर की जनता का एक ही सवाल है कि घर में पानी कब आएगा। जलसंकट और गंदे पानी को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस ने महापौर बंगले का घेराव कर दिया। पानी की खाली बाल्टियां और खाली बर्तन लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।
प्यासा शहर करे पुकार, पानी दो-पानी दो... के नारे लगाते हुए तख्तियां लहराईं। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष भाटी ने कहा कि शहर में व्याप्त जलसंकट और गंदे पानी की समस्या को तुरंत दूर किया जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के निष्क्रय व लापरवाह कर्मचारियों-अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए। मुख्यमंत्री के गृह नगर में जनता को शुद्ध पानी तक नहीं मिल पा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि प्रतिदिन शहर में प्रेशर से स्वच्छ पेयजल प्रदान किया जाए। जलसंकट को देखते हुए मेयर इन काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलाई जाए और जलसंकट का समाधान निकाला जाए। गर्मियों में भी एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया गया था, जबकि वर्तमान में गंभीर डेम अपनी पूर्ण क्षमता से भरा हुआ है। इसके बाद भी पीएचई के कर्मचारी प्रतिदिन जलप्रदाय पूर्ण क्षमता से नहीं कर पा रहे हैं।
ट्रीटमेंट प्लांट के जो भी संयंत्र खराब है, उन्हें दुरुस्त करवाने से सबंधी कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है और इस कारण शहर की टंकियां पूर्ण क्षमता से नहीं भर पा रही है। महापौर टटवाल से कहा कि नगर निगम के महापौर होने के नाते आपकी जवाबदारी बनती है कि जनता को मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कटौती न हो। प्रदर्शन में अजीतसिंह ठाकुर, पार्षद माया त्रिवेदी, राजेंद्र वशिष्ठ, गब्बर कुंवाल, छोटेलाल मंडलोई, चैनसिंह चौधरी, कुलदीप जाट, परमानंद मालवीय, सपना सांखला, बबलू खिंची आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।