कलेक्टर द्वारा संख्याराजे प्रसूती गृह का निरीक्षण किया गया
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को शासकीय संख्याराजे प्रसूतीगृह के परिसर का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त भवन को ध्वस्त कर
यहां चिकित्सकों और अन्य मंडिकल स्टॉफ के लिए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। सीएमएचओ डॉ. पटेल ने निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि पुराने भवन को ध्वस्त करने का कार्य इस माह में पूर्ण हो जाएगा। जिला चिकित्सालय में शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाया जाना प्रस्तावित है। संख्याराजे प्रसूती गृह के स्थान पर जो आवासीय परिसर निर्मित किया जाएगा उसमें महाविद्यालय के प्रोफेसर, विद्यार्थी और अन्य स्टॉफ के लिए आवास की व्यवस्था की जायेगी। यह भवन जी प्लस 13 मंजिला निर्मित होगा। यह सम्पूर्ण परियोजना लगभग 552 करोड़ रुपये लागत की है। कलेक्टर द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।