top header advertisement
Home - उज्जैन << आम नागरिक भी कर सकते है एस.टी.पी प्लांट के शोधित जल का उपयोग

आम नागरिक भी कर सकते है एस.टी.पी प्लांट के शोधित जल का उपयोग


उज्जैन- नगर पालिक निगम द्वारा सदावल एवं सुरासा में एस.टी.पी. प्लांट का संचालन किया जा रहा है यहां पर सीवरेज के पानी को उपचारित कर शोधित किया जाता है इस पानी का उपयोग आम नागरिक भी कर सकते है,सदावल एवं सुरासा में नगर निगम द्वारा संचालित एस.टी.पी. प्लांट के शोधित जल का उपयोग निगम द्वारा उद्यानों, रोटरियों एवं सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय की धुलवाई कार्य में किया जाता है। इस शोधित जल का उपयोग आम नागरिक भी कर सकते है इसके लिए पी.एच.ई. कंट्रोल रूम पर दुरभाष क्रमांक 0734-2535300, 2535333 एवं नगर निगम के यूएमसी सेवा एप पर संपर्क कर सकते है शोधित जल की प्रति टैंकर दर 250 रूपये निर्धारित की गई है।

Leave a reply