top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की प्रचलित निर्माण कार्यो एवं निविदा प्रक्रियाओं की समीक्षा

महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की प्रचलित निर्माण कार्यो एवं निविदा प्रक्रियाओं की समीक्षा


उज्जैन- मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर निगम शिल्पज्ञ विभाग इंजीनियरों के साथ नगर निगम के प्रचलित कार्यों को लेकर समीक्षा की गई एवं चर्चा के दौरान इंजीनियरों से कहा कि बड़े प्रोजेक्ट के कार्य समय पर क्यों पूर्ण नहीं हो रहे हैं। जो कार्य वर्तमान में प्रचलित है उनकी गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जाए, नगर निगम द्वारा शहर विकास को लेकर प्रमुख विकास एवं निर्माण कार्य किया जा रहे हैं सभी इंजीनियर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्य को पूर्ण करें जो भी आपके पास निर्माण एवं विकास से संबंधित कार्य हैं उसे शहर विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ करें कार्यों को उलझाने के बजाय सुलझाने का प्रयत्न करें इसी के साथ समस्त झोन अंतर्गत प्रचलित कार्यों एवं निविदा प्रक्रियाओं की जानकारी ली गई और कहां की महत्वपूर्ण कार्यों पर विशेष रूप से मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए जिन निर्माण कार्य के टेंडर हो गए हैं उनके वर्क आर्डर जारी करते हुए कार्यों को प्रारंभ किया जाए। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, श्री जगदीश मालवीय, श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, श्री रवि राठौर, झोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर, श्री डी.एस. परिहार, श्री साहिल मैदावाला, श्री दीपक शर्मा एवं उपयंत्री उपस्थित रहे

Leave a reply