top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेश संवर्धन की बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेश संवर्धन की बैठक संपन्न


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय निवेश संवर्धन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तर पर औद्योगिक निवेश के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में  जानकारी दी गई कि विक्रम उद्योगपुरी में उद्योग स्थापित करने के लिए निवेश के विभिन्न प्रस्ताव आए हैं। नागदा के कचनारिया में भी इंडस्ट्रियल क्षेत्र बनाया जायेगा, इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर के द्वारा दिये गये। जीआईएस-2023 में प्राप्त इंटेशन टू इन्वेस्ट के अनुसार 14 निवेशकों के द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना करने में रूचि प्रदर्शित की गई है। लघु और मध्यम उद्योग विभाग द्वारा ग्राम हरण्याखेड़ी, बोड़ानी और बाडकुम्मेद में भूमि के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि यहाँ प्रस्तावित परियोजनाओं का आगामी दिनों में निरीक्षण किया जायेगा। स्थानीय उद्योग संघ के सदस्यों ने बैठक में कहा कि ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत प्रदाय में परेशानी आ रही है तथा वहाँ जला आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट का उचित रख-रखाव भी किये जाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। बैठक में एमडी एमपीआईडीसी श्री राजेश राठौर, जीएमडीआईसी श्री अतुल वाजपेयी तथा स्थानीय औद्योगिक संघ के सदस्य मौजूद थे।

Leave a reply