top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यटन को बढ़ावा देने पर्यटन मित्र एवं पर्यटन दीदी का प्रशिक्षण पर्यटन विभाग द्वारा उज्जैन में आयोजित किया जाएगा

पर्यटन को बढ़ावा देने पर्यटन मित्र एवं पर्यटन दीदी का प्रशिक्षण पर्यटन विभाग द्वारा उज्जैन में आयोजित किया जाएगा


उज्जैन- भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन मित्र एवं पर्यटन दीदी पहल की शुरुआत की थी। इस पहल का उद्देश्य सामाजित समावेश, स्थानीय
स्तर पर पर्यटन से रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिला पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम से पर्यटकों को स्थानीय लोगों से जोड़ना, अपने क्षेत्र की लोक कथाओं को पर्यटकों तक पहुँचाना और पर्यटन को जिम्मेदार एवं सुविधाजनक बनाना है। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के सदस्यों द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आयोजित बैठक में जानकारी दी गई कि उक्त पहल के लिए  मध्य प्रदेश के दो जिले क्रमश: उज्जैन और ओरछा का चयन किया गया है। उक्त पहल अंतर्गत पर्यटन मित्र एवं पर्यटन दीदी का प्रशिक्षण उज्जैन में शीघ्र आयोजित किया जायेगा। पर्यटन मित्र एवं पर्यटन दीदी अंतर्गत स्थानीय पर्यटन के राजदूत आटो चालक, होटल संचालक एवं कर्मचारी, पोर्टस्, ढ़ाबा संचालक, हैण्डीक्राफ्ट विक्रेता, स्व- सहायता समूह, फूल, प्रशाद एवं पूजन सामग्री विक्रेता, वाहन पार्किंग संचालक, पुलिस एवं होमगार्ड्स
के जवानों का साफ्ट स्किल्स एवं व्यवहारिक कौशल का प्रशिक्षण पर्यटन को सुरक्षित, समावेशी एवं सहज बनाने के लिए दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्र भी वितरित किए जायेंगे। बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री एम.एस. कवचे, ए.डी.एम. श्री अनुकूल जैन आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply