न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ बाइक रैली निकालकर किया गया
उज्जैन- म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 04 नवम्बर से 09 नवम्बर 2024 तक मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में प्रधान
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में 04 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर से बाईक रैली निकाली गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अशोक यादव, अधिवक्ता श्री महेन्द्र सोलंकी, सचिव श्री कपिल भारद्वाज, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं पदाधिकारीगण आदि उपस्थित हुए। बाईक रैली के माध्यम से आमजनों को विधिक जागरूक एवं साक्षर होने का संदेश दिया गया। जिसमें आमजनों का रुझान भी देखने को मिला। उक्त बाईक रैली में विधिक सहायता एवं सेवा योजनाओं की स्लोगन तख्तियों एवं बैनर्स के माध्यम से विधिक सेवा सप्ताह का प्रचार-प्रसार कोठी से टॉवर चौराहा तक बाईक रैली निकाल कर किया गया। उक्त बाईक रैली में न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, पैनल लॉयर्स, एलएडीसीएस अधिवक्तागण, पैरालीगल वालंटियर्स आदि की सहभागिता रही। 04 नवंबर को जिला उज्जैन की समस्त जेलों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया।