top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कालिदास अकादमी का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कालिदास अकादमी का निरीक्षण किया


उज्जैन- कालिदास समारोह का आयोजन 12 नवंबर से किया जाएगा। कालिदास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने कालिदास अकादमी का निरीक्षण जिले के अधिकारियों के साथ किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सांस्कृतिक विभाग, नगर निगम,लोक निर्माण
विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को अकादमी में रख रखाव, पुताई, मालियों द्वारा घास की कटाई, वृक्षों का रख रखाव, फ्लैग पोस्ट ठीक करवाने, कार्पेट ग्रास बिछवाने, साज सज्जा, फ्लोर की कारपेटिंग, प्रकाश व विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित की जाना, पार्किंग जोन की स्वच्छता,  ग्रीन रूम में सभी व्यवस्थाएं प्रोटोकॉल अनुसार सुनिश्चित करना, आने जाने के मार्ग का चिन्हांकन, ट्रैफिक मैनेजमेंट आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह,एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a reply