मेड तोड़ने पर तालोद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, चार घायल
चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र में खेत की मेड तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए।
चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने बताया ग्राम तालोद में दोनों पक्षों के आसपास खेत हैं। खेत की मेड तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और हथियार भी चले, जिसमें एक पक्ष से ग्राम तालोद निवासी 30 वर्षीय राहुल भीलवाड़ा और राजू उर्फ ओमहरि घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से हरिकृष्ण और उनके 22 वर्षीय पुत्र अजय पटेल घायल हो गए। चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने एक पक्ष की ओर से राहुल पिता डुंगरजी भीलवाड़ा की शिकायत पर हरिकृष्ण पिता बद्रीलाल खाती निवासी टंकारिया पंथ और उनके दो पुत्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अजय पिता हरिकृष्ण पटेल निवासी टंकारिया पंथ की शिकायत पर तालोद निवासी राहुल भीलवाड़ा, राजू उर्फ ओमहरि पिता मोतीराम और बबलू पिता मोतीराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।