आज से 260 रुपए किलो में मिलेगा मावा
नकली मीठे मावे ने शहर के मावा व्यापार को प्रभावित कर दिया है। इस बार त्योहार पर बाजार में नकली मावा असली से 150 रुपए किलो सस्ता मिलने से अधिकतर बिकने वाली सस्ती मिठाई इसी प्रकार के मावे बनी बिकना माना गया है। देखा जाए तो प्रशासन ने इस नकली मावे को पकड़ा भी था लेकिन इसकी खपत उज्जैन में अधिक होने से ढाबा रोड का वर्षों पुराना प्रचलित बाजार मावा व्यापार में कमजोर साबित हो रहा है।
मात्र 5 से 7 दुकान पर मावे का व्यापार होता है। इधर मावा व्यापारी श्यामसुंदर बेवाल ने बताया मावा बिक्री इस वर्ष औपचारिक रही। अब खरीदी का ग्राफ नीचे आने से भाव 280 वाले 260 रुपए किलो के करना पड़े हैं। 20 रुपए भाव गिरकर 260 रुपए किलो के भाव मंगलवार से चलन में आ जाएंगे। उज्जैन में तैयार मावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से प्रतिदिन मावा उत्पादक इस बाजार में बेचने आते हैं। यह बाजार 75 साल से भी अधिक पुराना बताया गया है।