top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला कार चालक ने युवक को टक्कर मारी

महिला कार चालक ने युवक को टक्कर मारी


माधवनगर थाना क्षेत्र में एक महिला कार चालक ने युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया केसरबाग कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय विशाल पिता प्रताप सिंह ठाकुर को भरतपुरी चौराहे पर कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 7653 ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विशाल घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कार एक महिला चला रही थी।

पुलिस ने विशाल की शिकायत पर महिला कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इधर माधवनगर थाना क्षेत्र में ही सोमवार सुबह एक बाइक चालक ने पैदल जा रहे वृद्ध को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया प्रकाश नगर निवासी 74 वर्षीय अर्जुन पिता छीतरलाल टटावत सोमवार सुबह पैदल जा रहे थे। देवास रोड पर बाइक क्रमांक एमपी 13 एफएन 5943 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे अर्जुन घायल हो गए।

Leave a reply