top header advertisement
Home - उज्जैन << 69 मार्गों में संधारण दिसंबर तक करने की प्लानिंग

69 मार्गों में संधारण दिसंबर तक करने की प्लानिंग


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) के कुल 665 मार्ग में से बारिश के बाद 69 मार्ग में संधारण की जरूरत हैं। चूंकि इनमें से कुछ मार्ग नेशनल हाइवे द्वारा फोरलेन निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुए हैं लिहाजा संधारण भी वे ही करेंगे। बाकी के मार्ग का संधारण पीएमजीएसवाय द्वारा नवंबर-दिसंबर 24 तक पूर्ण करने की कार्य योजना हैं, जिसे सोमवार को जिला पंचायत में हुई बैठक में प्रस्तुत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर ने की। सीईओ जयति सिंह ने निर्देश दिए कि बनाई गई कार्य योजना अनुसार संधारण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि जिन मार्गो में एजेंसी नहीं हैं, उनमें एजेंसी निर्धारण के लिए प्रक्रिया करें। और जिन संविदाकारों द्वारा संधारण कार्य नही किया जा रहा है उनके खिलाफ अनुबंधानुसार कार्रवाई की जाएं।

Leave a reply