तुलसी-सालिगराम विवाह के साथ मांगलिक कार्य शुरू
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 12 नवंबर को मंगलवार के दिन उत्तरा भाद्र पद नक्षत्र में है। मंगलवार के दिन उत्तरा भाद्र पद नक्षत्र होने से सर्वार्थ सिद्धि नाम का योग बनता है और इस दिन यह नक्षत्र होने से शुभकारी भी है। एकादशी पर द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में तुलसी-सालिगराम विवाह का आयोजन होगा। इस दिन भगवान द्वारकाधीश का दुल्हा रूप में श्रृंगार किया जाएगा।