महाकाल थाना पुलिस ने सेकड़ो भक्तो को पंहुचाया अपनों तक
उज्जैन महाकाल दर्शन करने आई महिला अपनों से बिछड़कर लगातार आँखों से आंसू बहा रही है जिसे अपनों के मिलने की उम्मीद कम ही नजर आरही है पास में बैठे उज्जैन महाकाल पुलिस के अधिकारी चंद्रभान बार बार उसे समझा रहे है की आपको आपके घर वालो से मिलवा देंगे लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या ये है की उसके पास गाँव के पते के आलावा कुछ भी याद नहीं है अब ऐसे में महाकाल पुलिस के लिए चेलेंज ये है की आखिर कैसे इस महिला को मिलवाये लेकिन चंद्रभान जी की सूझबूझ से सम्भव को भी असम्भव किया जा सकता है क्योंकि ये है मध्य प्रदेश पुलिस जहाँ आपकी सोच खत्म होती है वही से वो सोचना शुरू करती है फिर क्या सिलसिला शुरू हुआ महिला को अपने तक पंहुचाने का और तलाश हुयी उस सास की जिसके साथ ये बहु महाकाल दर्शन करने आई थी कुछ मिनटों में ही पुलिस को सास का पता लगा और उन्होंने बहु को बिछड़ी सास से मिलवाया और हरयाणा की ट्रेन में बिठाया उज्जैन महाकाल पुलिस में पदस्थ हन्द्र्भान ड्यूटी के समय भी अपने आप को लोगो के लिए मदद में ततपर रहते है ये अनूठी बात है मध्य प्रदेश पुलिस के लिए जिहोने अपने परिवार में एक ऐसा वर्दीधारी अधिकारी मिला है जिसमे संवेदना के साथ जोश भी है