अंगारक चतुर्थी पर कल लगेगा 56 भोग
उज्जैन | अंगारक चतुर्थी, 5 नवंबर को भगवान श्री अंगारेश्वर को 56 भोग लगाया जाएगा। पं. मनीष अर्जुन उपाध्याय के अनुसार भूमि पुत्र नवग्रह में सेनापति महामंगल श्री अंगारेश्वर भगवान पर पंचामृत अभिषेक कर भगवान श्री अंगारेश्वर का दिव्य शृंगार कर छप्पन भोग (अन्नकूट) का नैवेद्य अर्पण किया जाएगा। शाम 5 बजे भगवान श्री अंगारेश्वर की महाआरती की जाएगी। कर आतिशबाजी भी की जाएगी।।