कल मुहूर्त के सौदे, आज ही मंडी पहुंचने लगे किसान
कृषि उपज मंडी में 6 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को शुभ मुहूर्त में नीलामी शुरू की जाएगी। मुहूर्त की बोली में शामिल होने के लिए किसान रविवार को ही बैलगाड़ी - ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोयाबीन लेकर मंडी पहुंच गए हैं।
किसानों की संख्या अधिक होने पर मंडी समिति लॉटरी डालकर नाम निकालेगी। पिछले साल मुहूर्त में 8551 रुपए/क्विंटल सोयाबीन बिकी थी। इस बार भी सोयाबीन के भाव में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। उज्जैन की कृषि उपज मंडी में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक छह दिन का अवकाश रहा। सोमवार 4 नवंबर को मंडी खुलेगी।