अमेरिका में उज्जैन के देवल ने टीम के साथ जीता अवार्ड
उज्जैन | सैन डिएगो, अमेरिका में सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सूरत की टीम की माइक्रो वियल ईंधन सेल द्वारा संचालित केम ई-कार को बेस्ट यूज ऑफ बायोलॉजिकल रिएक्शन अवार्ड मिला। अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग ने सैन डिएगो यूएसए में वार्षिक छात्र सम्मेलन आयोजित किया। इसमें सूरत में पढ़ रहे उज्जैन के देवल मेहता ने टीम के साथ सहभागिता की। विश्व से 1700 छात्रों, केमिकल कंपनियों के प्रतिनिधियों व विभिन्न यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने भाग लिया। देवल उज्जैन के अब्दालपुरा निवासी हैं।