top header advertisement
Home - उज्जैन << 4 नवंबर को महाकाल की कार्तिक मास की पहली सवारी

4 नवंबर को महाकाल की कार्तिक मास की पहली सवारी


श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण-भादौ और दशहरा पर्व के बाद राजाधिराज भगवान महाकाल की चार सवारी कार्तिक एवं अगहन मास की निकलेगी। पहली सवारी 4 नवंबर को निकलेगी। भगवान महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए राजसी ठाठबाट से नगर भ्रमण पर निकलेगें।

सवारी के क्रम में कार्तिक मास में दो और अगहन मास में भी दो सवारी निकलेगी। इसके अलावा वैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर भी सवारी गोपाल मंदिर तक आएगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकाल की कार्तिक मास की दो और अगहन मास में दो सवारी सोमवार को इस बार मंदिर के आंगन से निकलेगी। वहीं एक सवारी वैकुंठ चतुर्दशी पर गोपाल मंदिर तक जाएगी। कार्तिक मास की पहली सवारी 4 नवंबर को सांय 4 बजे मंदिर से प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी।

Leave a reply