मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गन्ने की चरखी चलाकर नागरिकों को रस पिलाया
फ्रीगंज क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने गन्ने की चरखी चलाने वाले श्री ललित पाटिल से मुलाकात की मुख्यमंत्री ने स्वयं चरखी पर गन्ने का रस निकाल कर, उपस्थित जनों को गन्ने का रस पिलाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव की सहजता सरलता देखकर नागरिक अभिभूत थे।