उज्जैन में पान की गुमटी पर बैठे महापौर टटवाल
गुरुवार को दीपावली के पर्व पर उज्जैन महापौर ने पान की गुमटी पर बैठकर लोगों को पान खिलाया। महापौर ने लोगों की डिमांड पर पान में कत्था, चुना, और मीठे मसाले के साथ पान खिलाए। दरअसल उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल की 30 साल पुरानी पान की दुकान है, वे हस साल दिवाली के अवसर पर पान की दुकान में बैठकर लोगों के लिए पान बनाते है।
इस वर्ष भी महापौर दीपावली के मौके पर गुरुवार को इंदौर रोड संत नगर स्थित पान की गुमटी पर पहुंचे और उन्होंने लोगों के लिए पान बनाए। इस मौके पर कई लोग उनसे पान लेने के लिए पहुंचे। टटवाल सुबह पान की गुमटी पर पहुंचे और करीब दो घंटे तक दुकान पर बैठकर लोगों को पान खिलाया।
महापौर टटवाल ने कहा कि दीपावली के अवसर पर हर साल दुकान पर बैठता हुं। बीते 30 साल से पान की गुमटी संचालित कर रहा हुं। परिवार का पालन पोषण भी इसी दुकान से हुआ है। राजनीति भी यहीं से शुरू की, इसके बाद आगे बढ़ता गया। लेकिन अपनी दुकान को नहीं छोड़ा। आज लोगों को उज्जैन का फेमस मीठा पत्ता, मद्रासी पान के साथ सादा पान भी खिलाया।