मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज 11 करोड़ से अधिक की लागत से नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार ,1 नवम्बर को जूना सोमवारिया के समीप मैंनरोड स्थित श्री तिलकेश्वर गौ सेवा सदन गौशाला में गौ पूजन कार्यक्रम में सुबह 10 बजे शामिल होंगे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण सुबह 10:30 बजे करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नानाखेड़ा स्टेडियम स्थित खेल परिसर की लागत राशि 11.43 करोड़ है। खेल परिसर में राज्य खेल मलखंब, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग, जिम, ट्रेक आदि खेलों की सुविधाएं भी शामिल हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जायेगा।लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात दीपावली मिलन समारोह भी आयोजित किया जायेगा।