top header advertisement
Home - उज्जैन << धनतेरस पर्व पर आयुर्वेदिक औषधालय पर महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने भगवान धन्वंतरि का पूजन अर्चन किया विगत 110 वर्षों से किया जा रहा परंपरा का निर्वहन

धनतेरस पर्व पर आयुर्वेदिक औषधालय पर महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने भगवान धन्वंतरि का पूजन अर्चन किया विगत 110 वर्षों से किया जा रहा परंपरा का निर्वहन


उज्जैन- धनतेरस के पावन अवसर पर पुराना नगर निगम कार्यालय स्थित केंद्रीय आयुर्वेदिक औषधालय पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान धन्वंतरि का पूजन महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, नगर निगम अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह द्वारा किया गया।
धनतेरस के पर्व पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा गोपाल मंदिर स्थित आयुर्वेदिक औषधालय पर भगवान धन्वंतरि का पूजन विगत 110 वर्षों से किया जा रहा है परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी भगवान धन्वंतरि का पूजन किया गया। औषधालय के वैद्य डॉक्टर पवन व्यास द्वारा बताया गया कि सन 1915 से औषधालय संचालित किया जा रहा है जहां आयुर्वेदिक औषधियां का उपयोग करते हुए रोगियों का उपचार किया जाता है। इस दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेंद्र सिंह पटेल, औषधालय के प्रभारी श्री नेमीचंद चावड़ा, मंडल अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, श्री गोकुल मालवीय, श्री मनसुख मेहरवाल, श्री जसवंत, आयुष विभाग से डॉक्टर सीमा चौहान, अजय मेहता, श्री लियाकत अली उपस्थित रहे। पंडित उमाकांत जी शुक्ला द्वारा विधि विधान से भगवान धन्वंतरि का पूजन करवाया एवं संचालन श्री अनिल शर्मा द्वारा किया गया

Leave a reply