दिवाली पर उज्जैन पुलिस का तोहफा
दीपावली के अवसर पर उज्जैन पुलिस ने शहरवासियों को तोहफा दिया है। आम जनता को उपहार स्वरुप करीब 51 लाख 80 हजार की कीमती के 284 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए हैं। उज्जैन जिले की आई.टी. सेल और सायबर की टीम को विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने की सूचनाएं प्राप्त हुई थी।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा ने गुम हुए मोबाईल फोन के संबंध साइबर टीम को काम पर लगाया था। जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 284 लोगों के करीब 51 लाख रुपए के मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को सौंप दिए।
बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर अपने अपने मोबाइल लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मोबाइल मिलने पर आम लोगो ने उज्जैन पुलिस टीम की सराहना की। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी उज्जैन पुलिस द्वारा 2021 एवं 2022 में लगातार प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ चरण में 85 लाख रूपए कीमत के 341 मोबाइल धारकों को पुलिस द्वारा उनके मोबाइल वापस किए जा चुके है।
पुलिस ने ये सुझाव भी दिए-
1. मोबाइल फोन गुम होने पर तत्काल संबंधित सिम ऑपरेटर से अपना सिम कार्ड डि- एक्टिवेट करवाकर उसी नम्बर का दूसरा सिम कार्ड जारी करवाएं। 2. मोबाइल फोन गुम होने पर भारत सरकार के ऑनलाईन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें। 3. शर्ट की उपरी जेब तथा पेंट, जींस की पीछे की जेब में मोबाइल फोन ना रखे। 4. मोबाइल फोन गुम होने पर तत्काल फोन में लॉगिन समस्त अकाउंट को लॉग आउट करें। 5. मोबाइल फोन में सुरक्षित लॉक, पैटर्न लॉक रखें। 6. मोबाइल फोन में Find my device ऑप्शन चालू रखें। 7. नये मोबाइल फोन को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखे। फोन गुम होने की स्थिति में रजिस्टर मेल आईडी की सहायता से Find my device ऑप्शन से गुमा हुआ फोन खोजा जा सकता है ।