उज्जैन में क्रासिंग तोड़कर डिवाइडर से टकराई कार,महिला की मौत
उज्जैन में बीती रात बड़नगर रोड पर मोहनपुरा रेलवे क्रासिंग पर दो कार की आपस में टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय रेलवे फाटक बंद था। गनीमत रही की टक्कर के बाद कार रेल से नहीं टकराई।
जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी परिवार अपनी बेटी को लेने रतलाम गया था। वापस लौटते समय मंगलवार रात करीब 9 बजे मोहनपुरा रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद होने के चलते उनकी कार खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आई कार क्रमांक MP13 5777 ने भोपाल की कार को पीछे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाडी में सवार शिवराज, निकिता, चेतन, कांताबाई और आशा बाई सहित दो बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आशाबाई (40) की मौत हो गई।
स्थानीय निवासी मुकेश सारवान ने बताया कि दोनों कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराने के बाद आगे वाली कार पटरी और रेलवे क्रासिंग को तोड़कर डिवाइडर से टकरा गई। अन्य लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाय। घटना के कुछ देर बाद ही ट्रेन क्रास हुई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार में भी चार लोग सवार थे। उसमें से एक घायल हुआ है। बाकी तीन अन्य उसे छोड़कर भाग निकले हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।