महीनों पहले गुम हुए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चहरे, दिवाली के एन पहले पुलिस ने लौटाए 284 लोगों के मोबाइल
उज्जैन - उज्जैन पुलिस अपराधों पर नियंत्रण के साथ साथ लोगों के चहरों पर मुस्कान लाने का काम भी कर रही है। दीपावली से ठीक एक दिन पहले उज्जैनवासियों के गुम हुए मोबाइलों को लौटाया गया। पुलिस कंट्रोलरूम पर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में 284 लोगों के गुम हुए मंहगे मोबाइल वापस किए गए।
बुधवार को दीपावली से पहले पुलिस ने ऐसे लोगों को एक स्थान पर तलब किया, जिनके मोबाइल फिछले दिनों कहीं गिर गए थे या फिर अन्य जिले या प्रदेशों में घूमने के दौरान कहीं गुम हो गए थे। जिले के 284 लोग जब पुलिस कंट्रोलरूम पर पहुंचे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उज्जैन पुलिस ने साइबर दल और अपने अधिकारियों की मदद से इन सभी के गुम हुए मोबाइल खोजकर आज इन्हें लौटा दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस साल में अब तक 500 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल लौटाए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 80 लाख रूपए से अधिक है। उनका कहना था कि उन्होंने अपनी टीम को इस काम में लगा रखा है, आने वाले दो माह में 200 मोबाइल और खोजकर 1000 मोबाइल लौटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।